SSO ID में आधार कैसे जोड़े

SSO ID में आधार कार्ड जोड़ने का सीधा कोई तरीका नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप SSO ID में आधार कार्ड जोड़ नहीं सकते। इसके लिए आपको अलग से रिक्वेस्ट करनी होती है और आप अपनी SSO ID में आधार कार्ड को जोड़ पाएँगे। रिक्वेस्ट कैसे करनी है उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

sso id me aadhar kaise jode

1. SSO ID Helpdesk खोलें

  • सबसे पहले SSO ID में लॉगिन करें।
  • उसके बाद दाईं तरफ़ नीचे कोने में आपको फ़ोन का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। या बाईं तरफ़ मेनू में फ़ोन का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Helpdesk खुल जाएगा।

अब Helpdesk में ऊपर ही आपको सर्च का ऑप्शन मिल जाता है। वहाँ अपने जिले का नाम लिखकर देखना है। या फिर Helpdesk में नीचे की तरफ़ आना है और अपने जिले का Helpdesk ढूँढ लेना है।

जैसे आपको लिखा हुआ मिलेगा – RajSSO Helpdesk – Jaipur
इस तरह से जहाँ “Jaipur” लिखा हुआ है, वहाँ आपके जिले का नाम लिखा हुआ मिलेगा। उसके सामने आपको आपके जिले के Helpdesk की Email ID मिलेगी। अब आपको अपने जिले की Email ID को कॉपी कर लेना है या कहीं पर लिख लेना है।


2. जिले की Helpdesk Email ID पर मेल भेजें

अब आपको अपनी जिले की Helpdesk Email ID पर एक मेल भेजना होगा। SSO ID अपडेट करने का एक फ़ॉर्म आता है, मेल के अंदर आपको उसके लिए रिक्वेस्ट करनी होगी।

मेल आपको क्या लिखना है उसका एक डेमो नीचे बताया गया है। आपको इसी तरह से मेल भेजना है।
👉 ध्यान रखें — मेल भेजते समय ब्रैकेट में दी गई जगह पर अपनी वास्तविक डिटेल्स लिखकर ही भेजें। डेमो केवल समझाने के लिए है


विषय: Citizen / Pensioner SSO ID Updation Form उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध

मान्यवर,

सादर निवेदन है कि मेरी SSO ID (आपकी SSO ID) में आधार नंबर अपडेट करवाना है। इसके लिए कृपया मुझे Citizen / Pensioner SSO ID Updation Form उपलब्ध कराने की कृपा करें।

आपके सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।


3. SSO ID Updation Form PDF Download करें

जिले के Helpdesk पर मेल भेजने के बाद आपके पास दूसरे दिन तक मेल आ जाएगा (कभी-कभी एक से ज़्यादा दिन भी लग सकते हैं)।
जिले के Helpdesk से आपके पास जो मेल आएगा उसमें आपको एक फ़ॉर्म भेजा जाएगा। उस फ़ॉर्म को आपको डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट करवा लेना है।फ़ॉर्म 2 पेज का होगा।

हमने झुंझुनूं जिले के लिए जो फ़ॉर्म मंगवाया था उसका लिंक नीचे मिल जाएगा।आप चाहें तो उस फ़ॉर्म को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।


4. SSO ID Updation Form में अपनी डिटेल्स लिखें

फ़ॉर्म प्रिंट करवाने के बाद अब आपको उस फ़ॉर्म में अपनी डिटेल्स लिखनी होगी।

SSO ID Updation Form में ये सभी डिटेल्स लिखनी होगी –

  • नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड में जो पता है वही पता
  • आधार कार्ड नंबर
  • जनआधार कार्ड नंबर
  • जिले का नाम
  • रजिस्टर्ड Email ID
  • SSO ID
  • Reason for correction
  • आपके Signature

ये सभी डिटेल्स आपको उस फ़ॉर्म में लिखनी होती हैं। इसके बाद उस फ़ॉर्म को स्कैन कर लेना है या उसकी बिल्कुल साफ़ फोटो ले लेनी है।


5. SSO ID Updation Form सबमिट करें

फ़ॉर्म में सभी डिटेल्स लिख देने के बाद अब आपको इस फ़ॉर्म को अपने जिले की Helpdesk Email ID पर भेजना होगा।

  • यह फ़ॉर्म उसी Email ID से भेजना है जो आपकी SSO ID में रजिस्टर्ड है।
  • मेल भेजते समय आपको मेल में क्या लिखना है उसका एक डेमो नीचे बताया गया है।
  • आपको भी डेमो जैसे ही मेल भेजना है और फ़ॉर्म को स्कैन करके या साफ़ फोटो लेकर उसे मेल में अटैच करना है। और साथ में आधार कार्ड और जन आधार कार्ड को भी साथ में अटैच करे। ( आधार कार्ड की दोनों तरह (आगे की और पीछे) की इमेज को एक ही इमेज में लगाए ऐसे ही जन आधार कार्ड की भी इमेज बनाये)

👉 ध्यान रखें — मेल भेजते समय ब्रैकेट में दी गई जगह पर अपनी वास्तविक डिटेल्स लिखकर ही भेजें। डेमो केवल समझाने के लिए है


विषय: आधार नंबर अपडेट करने हेतु अनुरोध

मान्यवर,

मैं (आपका नाम) विनम्र निवेदन करता हूँ कि मेरी SSO ID (आपकी SSO ID) में मेरा आधार नंबर अपडेट करने की कृपा करें।

इस संबंध में मैंने निम्नलिखित दस्तावेज़ संलग्न किए हैं:

  1. Citizen SSO ID Updation Form
  2. आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड

कृपया मेरे अनुरोध पर शीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें।

धन्यवाद।


इस तरह से मेल लिखकर उसके साथ SSO ID Updation Form को अटैच कर दें, और साथ में आधार कार्ड और जन आधार कार्ड को भी साथ में अटैच करे। ( आधार कार्ड की दोनों तरह (आगे की और पीछे) की इमेज को एक ही इमेज में लगाए ऐसे ही जन आधार कार्ड की भी इमेज बनाये) वही फ़ॉर्म जिसमें आपने अपनी डिटेल्स लिखी है। उसके बाद इस मेल को अपने जिले की Helpdesk पर भेज दें।


6. SSO ID में आधार जुड़ जाएगा

मेल भेजने के 1 या 2 दिन में आपकी SSO ID में आपका आधार कार्ड जोड़ दिया जाएगा। यहाँ पर 1 से 2 Working Days की बात हो रही है, जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी वो इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। इस तरह से आप अपनी SSO ID में आधार कार्ड जोड़ सकते हैं।

👉 आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी, नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएँ।

👉 SSO ID में जन आधार अपडेट कैसे करें ?

Leave a Comment