नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने YouTube चैनल को Hide कर सकते हैं।
1.) सबसे पहले आप अपने YouTube चैनल में लॉगिन कर लीजिए। उसके बाद दाएं तरफ ऊपर कोने में आपको आपकी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
2.) उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे उसके अंदर आपको “Settings” का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
3.) Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके YouTube चैनल की सेटिंग ओपन हो जाएगी अब बाएं तरफ आपको एक “Advanced Settings” के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
4.) उसके बाद आपके सामने Advanced Settings ओपन हो जाएंगे Advanced Settings में आपको सबसे नीचे “DELETE CHANNEL” का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
5.) DELETE CHANNEL ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके अकाउंट में दोबारा से लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा तो आप अपने पासवर्ड लगाकर दोबारा से अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
6.) दोबारा से लॉगिन करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। तो अब आपको “I want to hide my content” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
7.) I want to hide my content ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो और ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको इन दोनों ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। (जैसे ऊपर दी गई इमेज में दिखाया गया है )
8.) दोनों ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे “HIDE MY CONTENT” के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
HIDE MY CONTENT ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका YouTube चैनल Hide हो जाएगा YouTube चैनल को Hide होने में थोड़ा समय लग सकता है इसीलिए आप थोड़ा इंतजार करें। लेकिन कुछ समय के बाद आपका YouTube चैनल पूरी तरह से Hide हो जाएगा।
यदि आप इसको वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप वीडियो भी देख सकते हैं और यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
Channel ko open karta samay no results filled
Nice
Sir mera channel hide Ho gaya he usae vapis lane ka tarik batvo