सेकंड वेबसाइट को Google Analytics में कैसे ऐड करे ?
Step 1) सबसे पहले आप Google Analytics में लॉगिन करे। उसके बाद Admin ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2) उसके बाद Create Property ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3) Create Property पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक नई प्रॉपर्टी बनानी होगी।1. Website Name ऑप्शन में आप अपनी वेबसाइट का नाम लिखिए।
2. Website URL ऑप्शन में आप अपने वेबसाइट का URL डाले। यानि की अपनी वेबसाइट का डोमेन नाम लिखे। (ध्यान रहे – यदि आपकी वेबसाइट http में है तो आपको Website URL ऑप्शन में Website URL से पहले http:// ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और यदि आपकी वेबसाइट https में है तो Website URL से पहले https:// ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। )
3. Industry Category ऑप्शन में आपको अपनी वेबसाइट की केटेगरी बतानी होती है तो आप Select One ऑप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करे।
4. Reporting Time Zone ऑप्शन में आप अपने देश के नाम को सेलेक्ट करे।
5. आखिर में Get Tracking ID ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4) Get Tracking ID ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपकी Tracking ID दिखाई जाएगी और एक Global Site Tag भी दिया जायेगा। अब आपको उस Global Site Tag को कॉपी करना है और उस टैग को अपनी वेबसाइट में <head> टैग के बाद पेस्ट कर देना है। इतना करने के बाद आपकी वेबसाइट Google Analytics में ऐड हो जाएगी।
mujhe pahle 2nd website add karne me bahut problem ho rhi thi. ab solve ho gyi. very nice post sir