How to Change Number of Posts Displayed on Blogger Home Page

यदि आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर है और आपकी वेबसाइट पर सिर्फ दो या तीन पोस्ट ही दिखाई दे रही है तो ऐसा सिर्फ दो कारणों से होता है।

  1. पोस्ट की साइज की वजह से
  2. होम पेज की पोस्ट लिमिट कम करने से

1.) पहले आप जान लीजिये की ब्लॉगर के अंदर पोस्ट की साइज ज्यादा होने से होम पेज पर दिखने वाली पोस्ट की संख्या कम कैसे होती है ? ब्लॉगर के अंदर वेबसाइट की होम पेज की साइज 1MB तक मानी जाती है। जैसे की मान लीजिये आपकी तीन पोस्ट की साइज मिलकर 1MB हो जाती है तो ऐसे में आपकी वही तीन पोस्ट होम पेज पर दिखाई जाएगी बाकि की पोस्ट अगले पेज पर दिखाई जाएगी। अब देखिए आपकी पोस्ट की साइज ज्यादा कैसे होती है। यदि आप अपनी पोस्ट में बहुत ज्यादा इमेज का इस्तमाल करते हो तो ऐसे में आपकी पोस्ट की साइज ज्यादा हो जाती है इसके अलावा बड़ी साइज की इमेज का इस्तमाल करने पर भी ऐसा हो सकता है इसके अलावा यदि आपकी पोस्ट बहुत बड़ी है तो भी ऐसा हो सकता है। अब देखिये यदि आप बहुत बड़ी पोस्ट लिखते हो और उसमे बहुत सारी इमेज भी लगाना चाहते हो और जो इमेज है वो भी आप बड़ी लगाना चाहते हो तो ऐसे में आप Page Break ऑप्शन का इस्तमाल करे।

अब देखिये Page Break ऑप्शन क्या होता है और इसका इस्तमाल करने से आपको क्या फायदा मिलेगा और इसका इस्तमाल कैसे करते है ?

Page Break ऑप्शन क्या होता है

Page Break का मतलब है पेज के टुकड़े करना यानि की एक पेज के दुकड़े कर के उसके दो पेज बना देना।

Page Break का इस्तमाल करने के फायदे

Page Break Option in Blogger

ब्लॉगर के अंदर जब आप पोस्ट लिखते हो तो वो पूरी पोस्ट सिर्फ एक ही पेज में लिखी जाती है। Page Break ऑप्शन का इस्तमाल कर के आप अपनी पोस्ट को दो भागो में बाट सकते हो यानि की उसके दो पेज बना सकते हो। यदि आप अपनी सभी पोस्ट में Page Break ऑप्शन का इस्तमाल करते हो तो इससे आप अपनी वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारी पोस्ट को एक साथ दिखा सकते हो क्योकि होम पेज पर जो पोस्ट की साइज जोड़ी जाती है वो सिर्फ पहले पेज की ही जोड़ी जाती है। और Page Break ऑप्शन से आप अपनी पोस्ट के पहले पेज जो जितना चाहे उतना छोटा बना सकते हो। ब्लॉगर के अंदर Page Break ऑप्शन कहा होता है ये आप निचे दी गई इमेज में देख कर जान सकते हो।

Page Break ऑप्शन का इस्तमाल कहा करना चाहिए ?

जब भी आप अपनी पोस्ट में Page Break ऑप्शन का इस्तमाल करे तो पहले पैराग्राफ के बाद करे और यदि आप अपनी पोस्ट में सबसे पहले किसी इमेज का इस्तमाल करते हो तो उस इमेज के बाद में Page Break ऑप्शन का इस्तमाल करे। यदि आप इसको और भी अच्छे से समझाना चाहते हो तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के वीडियो देख सकते हो।

Blogger Home Page

2.) यदि आपकी वेबसाइट के होम पेज पर सिर्फ दो या तीन पोस्ट दिखाई दे रही है तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है की आपकी होम पेज की पोस्ट लिमिट दो या तीन पर सेव हो। तो आप एक बार अपने होम पेज की लिमिट को भी चेक कर ले और यदि वो कम है तो उसे ज्यादा कर के भी आप अपनी वेबसाइट के होम पेज पर ज्यादा पोस्ट दिखा सकते हो।

1.) ब्लॉगर के अंदर होम पेज लिमिट बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप “Settings” ऑप्शन पर क्लिक करे।

2.) उसके बाद “Posts, comments and sharing” ऑप्शन पर क्लिक करे।

3.) उसके बाद “Show at most” ऑप्शन में आप जीतनी पोस्ट होम पेज पर दिखाना चाहते हो उतनी “Show at most” ऑप्शन में लिख सकते हो।

“Show at most” ऑप्शन में आप जो नंबर लिखोगे उतनी ही पोस्ट आपके होम पेज पर दिखाई देगी। लेकिन ऐसा तभी होगा जब आपकी उन सभी पोस्ट की साइज मिला कर 1MB से काम हो।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।

6 Comments

  1. Sir meri post me difference kafi ho gya hai pta nhi kaise settings Kaha ho ho gyi post open krta Hu to kafi neeche SE dikhta hai post me space kafi hai please suggest me.

    Reply
  2. Sir jaisie ki blogger me niche ki taraf 123 jo pages ke number aate hai
    page 1 par 8 post show ho rhi hai
    page 2 par 5 post show ho rhi hai jabki 8 hini chahiye
    page 3 par 3 post jabki isapar bhi 8 honi chahiye
    Esa kiyu aap iske bare me batado pls

    Reply

Leave a Comment