Blogger में search description कैसे enable करते है ?

Blogger में search description कैसे enable करते है ये जाने से पहले आप ये जान लीजिये की search description होता क्या है और search description को enable करने का क्या फायदा होता है।

Search Description क्या होता है ?

search description

search description यहाँ पर search का मतलब है खोज करना या तलाश करना और description का मतलब है विवरण या वर्णन करना। अब देखिये यदि आप अपनी पोस्ट में search description का इस्तमाल करते हो तो वहा search description के अंदर आपको अपनी पोस्ट का संक्षिप्त वर्णन करना होता है यानि की आपको अपनी पोस्ट एक छोटे रूप में लिखनी होता है। जैसे की निचे दी गई इमेज में दिखाया गया है।

Search Description को Enable करने के फायदे

यदि आप ब्लॉगर का इस्तमाल कर रहे हो तो आपको अपने ब्लॉगर के अंदर search description को enable करना बहुत ही जरुरी होता है क्योकि ये आपके ब्लॉगर के SEO के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इसके अलावा पोस्ट के अंदर search description को को ऐड करने से आपकी पोस्ट की रैंकिंग भी बढती है और वो गूगल सर्च रिजल्ट में ऊपर आने लगती है जिसके कारण आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक बहुत अच्छा आता है। इसी लिए आपको अपने ब्लॉगर में search description को enable जरूर करना चाहिए।

ब्लॉगर में Search Description कैसे Enable करते है ?

how to enable search description in blogger

1.) ब्लॉगर में search description enable करने के लिए सबसे पहले “Settings” ऑप्शन पर क्लिक करे।

2.) उसके बाद “search preferences” ऑप्शन पर क्लिक करे।

enable search description in blogger

3.) उसके बाद “search preferences” ऑप्शन में आपको “Meta tags” के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उसके अंदर आपको “Description” का ऑप्शन मिलेगा। उसके सामने “Edit” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

4.) “Edit” पर क्लिक करने के बाद “Enable search description” के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा उसके सामने आपको “Yes” और “No” दो ऑप्शन मिलेंगे आप “Yes” ऑप्शन पर क्लिक करे।

5.) “Yes” ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेने के बाद “Save Changes” पर क्लिक करे।

search description in blogger

इसके बाद आपके ब्लॉगर के अंदर search description का ऑप्शन enable हो जायेगा। अब यदि आप जानना चाहते हो की ब्लॉगर में पोस्ट लिखते समय आपको search description का ऑप्शन कहा मिलेगा तो वो आप निचे दी गई इमेज में देख कर जान सकते हो।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।

3 Comments

Leave a Comment