अपने लैपटॉप को MacBook कैसे बनाएं | लैपटॉप में macOS कैसे इंस्टॉल करें ?

अगर आप अपने लैपटॉप पर macOS इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए है। जिससे आप अपने लैपटॉप को MacBook बना सकते है। इस पोस्ट में हर स्टेप को विस्तार से समझाया गया है, ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत न हो।

Core Isolation और Hyper-V को कैसे Off करें

macOS को VirtualBox पर इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले Core Isolation और Hyper-V को डिसेबल करना जरूरी है। इसे करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

Core Isolation को Off करना

  1. Windows Security ओपन करें:
    • टास्कबार में Windows Security सर्च करें और इसे खोलें।
  2. Device Security पर क्लिक करें।
  3. Core Isolation ऑप्शन पर जाएं।
  4. Memory Integrity को Off कर दें।

Hyper-V को Disable करना

  1. Command Prompt (CMD) को Run as Administrator में खोलें।
  2. नीचे दी गई कमांड टाइप करें और एंटर दबाएं:
    • bcdedit /set hypervisorlaunchtype off
  3. सिस्टम को रीस्टार्ट करें।

VirtualBox कैसे इंस्टॉल करें

macOS को इंस्टॉल करने के लिए VirtualBox सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है। इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. अपने ब्राउज़र में जाएं और VirtualBox सर्च करें।
  2. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से VirtualBox डाउनलोड करें
  3. डाउनलोड होने के बाद Setup File को ओपन करें।
  4. इंस्टॉलेशन स्टेप्स फॉलो करें:
    • Next → Yes → Install पर क्लिक करें।
  5. इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने पर Finish पर क्लिक करें।

macOS ISO File कैसे डाउनलोड करें

macOS इंस्टॉलेशन के लिए ISO फाइल की जरूरत होगी। इसे डाउनलोड करने के लिए:

  1. भरोसेमंद वेबसाइट पर जाएं।
  2. macOS ISO फाइल को सर्च करें और डाउनलोड करें।
    • ध्यान दें, यह फाइल करीब 13GB की होगी।
  3. अगर आप लिंक नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

VirtualBox में Virtual Machine कैसे बनाएं

अब macOS को इंस्टॉल करने के लिए VirtualBox में एक वर्चुअल मशीन क्रिएट करें। इसके लिए:

  1. VirtualBox खोलें और New पर क्लिक करें।
  2. दिए गए विवरण भरें:
    • Name: macOS
    • Type: macOS X
    • Version: macOS 64-bit
  3. Next पर क्लिक करें।

RAM और CPU सेट करें

  1. RAM: अपनी कुल RAM का आधा हिस्सा चुनें।
    • उदाहरण: अगर आपके लैपटॉप में 16GB RAM है, तो 8GB सेट करें।
  2. CPU Cores: अपने लैपटॉप के कुल कोर का आधा हिस्सा चुनें।
    • उदाहरण: अगर आपके सिस्टम में 4 कोर हैं, तो 2 कोर सेट करें।

Disk Size सेट करें

  1. Disk Size को कम से कम 128GB पर सेट करें।
  2. सुनिश्चित करें कि आपके C ड्राइव में पर्याप्त फ्री स्पेस है।

CMD Commands रन करें:

  • CMD को Run as Administrator में खोलें।
  • दिए गए कमांड्स को कॉपी करके रन करें।
    ये कमांड्स VirtualBox को macOS इंस्टॉल करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करेंगे। नीचे दिए गए “Download All Commands” ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी कमांड को डाउनलोड करे

Note :- यदि डाउनलोड लिंक काम नहीं कर रहा है या आपको Commands फाइल नहीं मिल रही है तो कमेंट कर के बताये हम उसे जल्द से जल्द फिक्स करने की कोशिश करेंगे।

macOS कैसे इंस्टॉल करें

अब macOS को इंस्टॉल करने का समय है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. ISO फाइल जोड़ें:
    • VirtualBox की Settings में जाएं।
    • Optical Drive में macOS ISO फाइल को जोड़ें।
  2. Boot Order सेट करें:
    • System → Boot Order में जाएं।
    • हार्ड डिस्क को प्राथमिकता दें।
  3. इंस्टॉलेशन शुरू करें:
    • VirtualBox में Start पर क्लिक करें।
    • macOS इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा।
    • इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को पूरा होने में 30-40 मिनट लग सकते हैं।
  4. macOS Initial Setup करें:
    • Language और Country चुनें।
    • Disk Utility में जाएं और Erase ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • डिस्क को फॉर्मेट करें।
    • Install पर क्लिक करें और macOS इंस्टॉल होने का इंतजार करें।
  5. फाइनल सेटअप करें:
    • Apple ID से साइन इन करें (अगर नहीं है तो इसे स्किप करें)।
    • एक कंप्यूटर अकाउंट क्रिएट करें।
    • Setup पूरा होते ही आपका macOS रेडी हो जाएगा।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने लैपटॉप में macOS इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर किसी स्टेप में परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके बताइए ।

VMware Workstation Pro को फ्री में डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें?

Leave a Comment