जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कैसे करे ?

जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कैसे करे ?

1.) जीमेल के पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करे।

2.) उसके बाद आपके जीमेल अकाउंट में आपको एक सेटिंग का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Change Gmail Password


3.) सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके जीमेल अकाउंट की सेटिंग खुल जाएगी। अब सेटिंग के अंदर ऊपर की तरफ आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमे ऑप्शन में “Accounts and import” के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

how to change gmail password

4.) अब “Account and import” ऑप्शन के अंदर सबसे पहला ऑप्शन “Change account settings” के नाम से मिलेगा और उसके अंदर सबसे पहले ऑप्शन आपको “Change password” का मिलेगा। तो अब “Change password” ऑप्शन पर क्लिक करे।

5.) उसके बाद आपको दुबारा से आपके जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए बोला जायेगा। तो आप अपनी जीमेल आईडी और पुराने पासवर्ड लगा कर लॉगिन करे।

Gmail ke password kaise change kare

6.) दुबारा से लॉगिन कर लेने के बाद आपको आपके नए पासवर्ड डालने के लिए बोला जायेगा। तो आप “New password” ऑप्शन में अपने नए पासवर्ड डालिये और “Confirm new password” ऑप्शन में अपने नए पासवर्ड दुबारा से डालकर उन्हें कन्फर्म करे और उसके बाद “CHANGE PASSWORD” ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके जीमेल के पासवर्ड चेंज हो जायेगे।

Change Password In Gmail

यदि आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाना नहीं आता है और आप एक मजबूत पासवर्ड बनाना सीखना चाहते हो तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सिख सकते हो।

Strong Password कैसे बनाये ?

1 Comment

Leave a Comment