जानिए मजबूत पासवर्ड कैसे बनाते है ?

जब भी आप ऑनलाइन कोई अकाउंट बनाते हो तो आपको हर बार एक मजबूत पासवर्ड बनाने की जरुरत होती है और जब भी मजबूत पासवर्ड बनाने की बात होती है तो सभी के दिमांग एक ही सवाल होतो है की एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये ? जिसको कोई आसानी से हैक ना कर पाए और कोई भी मेरे अकाउंट का गलत इस्तमाल ना कर सके। तो चलिए आज जानते है की एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाया जाता है और मजबूत पासवर्ड बनाते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

1.) Create a Unique Password – जब भी आप पासवर्ड बनाते हो तो आपको सबसे पहले एक बात का ध्यान रखना है की आपका पासवर्ड सबसे अलग होना चाहिए। यानि की कोई ऐसा पासवर्ड नहीं होना चाहिए जिसका कोई आसानी से अनुमान लगा सके। आमतौर पर लोगो बहुत इस आसान पासवर्ड का इस्तमाल करते है जिनको हैक करना बहुत ही आसान होता है। जैसे की – 123456, admin, guest, password, pass, pass@123, abc@123 इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर को ही पासवर्ड बना देते है, या फिर अपना नाम लिख देते है और उसके बाद @123 लगा देते है, या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम लिख देते है। तो आपको कभी भी इस तरह के पासवर्ड का इस्तमाल नहीं करना है।

2.) Make a long password – जब भी आप पासवर्ड बनाओ तो एक लम्बा पासवर्ड बनाओ। क्योकि आपका पासवर्ड जितना ज्यादा लम्बा होता उतना ही ज्यादा सुरक्षित होगा तो जितना हो सके उतना ज्यादा लम्बा पासवर्ड बनाने की किसी करे।

3.) Use letters, numbers & symbols in your password – पासवर्ड बनाते समय अपने पासवर्ड में अक्षरों (Letters), संख्याओं (Numbers) और प्रतीकों (Symblos) का प्रयोग जरूर करें। इनका प्रयोग करने से आपका पासवर्ड और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है। इसके अलावा बड़े और छोटे अक्षरों का इस्तमाल भी करे। जैसे की – RimbF@84_giral34-iT@ इस पासवर्ड के अंदर आपको वो सब मिलेगा जो ऊपर बताया गया है। तो आपको भी अपना पासवर्ड कुछ इसी तरह से बनाना है। ( Note- ध्यान रहे ये पासवर्ड सिर्फ आपको समझने के लिए है इनका इस्तमाल कही पर भी ना करे। )

4.) Do not share your password with anyone – अपना पासवर्ड किसी को भी ना बताये। आपका पासवर्ड आपके अलावा किसी और को पता नहीं होना चाहिए ना ही आपके किसी दोस्त को और ना ही आपके परिवार के किसी सदस्य को और यदि आपको अपना पासवर्ड किसी को बताना पड़ जाये या फिर किसी को आपका पासवर्ड पता चल जाये तो अपने पासवर्ड को तुरंत बदल ले।

5.) Use different passwords for different accounts – अपने सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तमाल करे। जैसे की – फेसबुक के लिए अलग पासवर्ड, जीमेल के लिए अलग और ट्विटर के लिए अलग पासवर्ड का इस्तमाल करे। आप चाहे तो अपने पासवर्ड को आसानी से याद रखने के लिए एक जैसे दिखने वाले लेकिन अलग-अलग पासवर्ड का इस्तमाल कर सकते हो। जैसे की – फेसबुक के लिए – MyFirstHouseNumber#37T जीमेल के लिए – 37T@isMyFirstHouse ट्विटर के लिए – MyHouseNumber#37T अब देखिये ये सभी पासवर्ड एक दूसरे से मिलते जुलते है लेकिन सभी अलग-अलग है। तो इस तरह से आप अपने सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रख सकते हो और उनको आसानी से याद भी रख सकते हो। ( Note- ध्यान रहे ये पासवर्ड सिर्फ आपको समझने के लिए है इनका इस्तमाल कही पर भी ना करे। )

6.) Write your password and keep it in a safe place – अपने पासवर्ड को कही लिख पर सुरक्षित रख दे। ध्यान रहे आप अपने पासवर्ड को अपने कंप्यूटर या किसी ऑनलाइन ड्राइव में सेव कर के ना रखे। आपको अपना पासवर्ड किसी पेपर, किताब या किसी डायरी में लिखा कर किसी सुरक्षित स्थान पर रखना है। एक ऐसा स्थान जिस तक कोई आसानी से पहुंच ना सके।

ये एक ऐसी जानकारी है जिसे आपको अपने दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के साथ शेयर करनी चाहिए ताकि वो भी इसके बारे में जान सके और अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सके। तो अपने सभी दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के साथ इसे शेयर जरूर करे।

3 Comments

  1. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    Reply

Leave a Comment