ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप कैसे बनाएं ? और उसे रिस्टोर कैसे करे ?

यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आपको ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप लेना आना चाहिए ताकि आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेकर उसे सुरक्षित रख सके।

ब्लॉग बैकअप क्या होता है ?

ब्लॉग बैकअप का मतलब है आपके ब्लॉग का पूरा डाटा कॉपी करना या पुरे ब्लॉग को कॉपी करना। हम इसे इस तरह से भी कह सकते है की ब्लॉग का पूरा डाटा कॉपी करना ही ब्लॉग बैकअप कहलाता है।

ब्लॉगर में ब्लॉग का बैकअप कब और क्यों लेना चाहिए ?

आपको ब्लॉगर में ब्लॉग का बैकअप समय समय पर लेना जरुरी होता है जैसे की जब भी आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कोई भी बदलाव करते है तो बदलाव करने से पहले और बदलाव करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप जरुर लेना चाहिए। क्योकि की ब्लॉग मे बदलाव करते समय कोई भी समस्या आ सकती है हो सकता है उसकी वजह से आपका ब्लॉग बंद हो जाए या कोई ऑप्शन काम करना बंद कर दे या फिर ओर कोई समस्या भी हो सकती है तो ऐसा होने पर यदि आपने पहले से ही ब्लॉग का बैकअप ले कर रखा है तो आप उसे रिस्टोर कर के अपने ब्लॉग को पहले जैसा कर सकते हो।

इसके अलावा जब आप नई पोस्ट लिखते है या किसी पोस्ट में कुछ बदलाव करते है तो उसके बाद भी ब्लॉग का बैकअप लेना चाहिए। ब्लॉगर में नई पोस्ट लिखने पर पुरे ब्लॉग का बैकअप लेने की जरुरत नहीं होती है आप सिर्फ कंटेंट बैकअप लेकर रख सकते है। इसके अलावा और भी बहुत से कारणों से आपको ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप लेना पड़ सकता है जैसे की एक थीम को एक से अधिक ब्लॉग पर लगाने के लिए या ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रान्सफर करने के लिए आदि।

ब्लॉगर में बैकअप कितने प्रकार के होते है ?

ब्लॉगर में बैकअप दो प्रकार के होते है। यानि के ब्लॉगर में पूरा ब्लॉग कॉपी करने के लिए आपको दो अलग अलग तरह के बैकअप लेने होगे।

  1. थीम बैकअप जिसमे आपको आपके ब्लॉग की थीम का बैकअप ले सकते है।
  2. कंटेंट बैकअप इसमें आप आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट और कमेंट का बैकअप ले सकते है।

ब्लॉगर ब्लॉग में थीम का बैकअप कैसे बनाएं ?

ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप
  1. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉग इन करे।
  2. उसके बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर दी गई ब्लॉग लिस्ट में से उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसका आपको बैकअप लेना है।
  3. उसके बाद बाईं तरफ दी गई मेनू में से Theme आप्शन पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद एक नई पेज खुलेगा उसमे CUSTOMIZE आप्शन के आगे दिए गए more आइकॉन (▼) पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद Backup आप्शन पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे दिए गए DOWNLOAD आप्शन पर क्लिक करे।
  7. DOWNLOAD आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके ब्लॉग की थीम का बैकअप एक XML फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

ब्लॉगर ब्लॉग में पोस्ट, पेज और कमेंट (कंटेंट) बैकअप कैसे बनाएं ?

blogger blog ka backup kaise banaye
  1. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉग इन करे।
  2. उसके बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर दी गई ब्लॉग लिस्ट में से उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसका आपको बैकअप लेना है।
  3. उसके बाद बाईं तरफ दी गई मेनू में से Settings आप्शन पर क्लिक करे।
  4. Settings के अंदर Manage Blog में Back up content आप्शन पर क्लिक करे।
  5. Back up content आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे दिए गए DOWNLOAD आप्शन पर क्लिक करे।
  6. DOWNLOAD आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके ब्लॉग की पोस्ट और कमेंट (कंटेंट) का बैकअप एक XML फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

ब्लॉगर ब्लॉग के बैकअप को रिस्टोर कैसे करे ?

अब आपको ये तो पता चल गया है की ब्लॉगर का बैकअप कैसे लेते है। लेकिन बैकअप लेने के बाद उसे रिस्टोर करना भी आना बहुत जरुरी है ताकि जरुरत पड़ने पर आप उस बैकअप को रिस्टोर कर सके। जैसे हमें ब्लॉगर ब्लॉग का पूरा बैकअप लेने के लिए दो तरह के बैकअप लेने होते है उसी तरह से ब्लॉग का पूरा बैकअप रिस्टोर करने के लिए दोनों बैकअप को रिस्टोर करना होगा।

यदि आप चाहे तो दोनों बैकअप में से सिर्फ एक बैकअप भी रिस्टोर कर सकते है। जैसे की मान लीजिये आपको सिर्फ थीम बैकअप को रिस्टोर करने की जरुरत है तो ऐसे में आप सिर्फ थीम बैकअप को रिस्टोर कर सकते है। इस इस्थिति में आपको कंटेंट बैकअप को रिस्टोर करने की जरुरत नहीं है।

इसी तरह से यदि आपको सिर्फ ब्लॉग की पोस्ट, पेज और कमेंट को रिस्टोर करना है तो आप सिर्फ कंटेंट बैकअप को रिस्टोर कर सकते है। इस इस्थिति में आपको थीम बैकअप को रिस्टोर करने की जरुरत नहीं है। तो चलिए अब जानते है की ब्लॉगर ब्लॉग के बैकअप को रिस्टोर कैसे करते है।

ब्लॉगर में थीम बैकअप को रिस्टोर कैसे करे ?

restore blogger theme backup
  1. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉग इन करे।
  2. उसके बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर दी गई ब्लॉग लिस्ट में से उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसका आपको बैकअप लेना है।
  3. उसके बाद बाईं तरफ दी गई मेनू में से Theme आप्शन पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद एक नई पेज खुलेगा उसमे CUSTOMIZE आप्शन के आगे दिए गए more आइकॉन (▼) पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद Restore आप्शन पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे UPLOAD आप्शन पर क्लिक करे।
  7. UPLOAD आप्शन पर क्लिक करने के बाद बैकअप की XML फाइल को सेलेक्ट करे और उसे ब्लॉगर ब्लॉग में अपलोड कर दे।
  8. बैकअप फाइल अपलोड करने के बाद आपके ब्लॉग की थीम का बैकअप सफलतापूर्वक रिस्टोर हो जायेगा।

ब्लॉगर ब्लॉग में पोस्ट, पेज और कमेंट (कंटेंट) बैकअप को रिस्टोर कैसे करे ?

Restore Blogger Backup
  1. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉग इन करे।
  2. उसके बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर दी गई ब्लॉग लिस्ट में से उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसका आपको बैकअप लेना है।
  3. उसके बाद बाईं तरफ दी गई मेनू में से Settings आप्शन पर क्लिक करे।
  4. Settings के अंदर Manage Blog में Import content आप्शन पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी। अब सबसे पहले reCAPTCHA में लिखे हुए I’m not a robot के आगे एक बॉक्स मिलगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  6. उसके बाद निचे Automatically publish all imported posts and pages. के नाम से एक आप्शन मिलेगा। इस आप्शन में आपको बताना होता है की जिन पोस्ट और पेज को आप रिस्टोर कर रहे है उनको आप सीधे रिस्टोर करते ही पब्लिश करना चाहते हो या नहीं। तो यदि आप सीधे पब्लिश करना चाहते हो तो इस आप्शन को ON कर दीजिये और यदि सीधे पब्लिश नहीं करना कहते हो इस आप्शन को OFF कर दीजिये।
  7. उसके बाद आपको IMPORT आप्शन पर क्लिक करना है।
  8. उसके बाद आपको कंटेंट बैकअप की XML फाइल को सेलेक्ट करना है और उसे ब्लॉग पर अपलोड कर देना है।
  9. बैकअप फाइल अपलोड करने के बाद आपके ब्लॉग की पोस्ट, पेज और कमेंट (कंटेंट) का बैकअप सफलतापूर्वक रिस्टोर हो जायेगा।

संक्षेप में :-

ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप कैसे बनाएं ?

  1. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉग इन करे।
  2. उसके बाद बाईं तरफ मेनू में Settings आप्शन पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद Manage Blog सेक्शन में Back up content आप्शन पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद DOWNLOAD आप्शन पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद कंटेंट बैकअप की XML फाइल को सेव करे।
  6. उसके बाद मेनू के अंदर दिए गए Theme आप्शन पर क्लिक करे।
  7. उसके बाद CUSTOMIZE आप्शन के आगे दिए गए more आइकॉन (▼) पर क्लिक करे।
  8. उसके बाद Backup आप्शन पर क्लिक करे।
  9. उसके बाद DOWNLOAD आप्शन पर क्लिक करे।
  10. उसके बाद थीम बैकअप की XML फाइल को सेव करे।

इस तरह सिर्फ इन 10 स्टेप में आपके ब्लॉगर के ब्लॉग का पूरा बैकअप बन जायेगा।

1 Comment

  1. Sir mene themse change karte samay beckup nhi liya jisse mujhe bahut pareshani ho rahi hai,
    Mere icon,logo, or discription Google search me change nhi hua he, sir bataiye me kya karu

    Reply

Leave a Comment