इस पोस्ट में आप जानोगे की IRCTC का पासवर्ड कैसे चेंज करते है। IRCTC का पासवर्ड चेंज करने के लिए हमने निचे कुछ स्टेप बताई है। आप भी इन स्टेप को फॉलो कर के आसानी से अपने IRCTC का पासवर्ड चेंज कर सकते हो।
इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे :-
IRCTC का पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
Step 1. Go To IRCTC Website
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाए। ( IRCTC की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे )
Step 2. Login To Your Account
IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा । लॉग इन करने के लिए आपको वेबसाइट में ऊपर LOGIN के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे ।
IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए आपको यूजरनाम और पासवर्ड लगाना होगा । उसके बाद एक इमेज में आपको एक कोड दिया जायेगा । उस कोड को इमेज के निचे दिए गए बॉक्स में लिखना है और उसके बाद SIGN IN ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step 3. Click On Change Password Option
अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको My Account ऑप्शन पर जाना है । उसके बाद My Profile ऑप्शन पर जाना है और उसके बाद My Profile ऑप्शन में आपको Change Password का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे ।
Step 4. Enter Your New Password
Change Password ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसके अंदर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे ।
- Old Password :- इस ऑप्शन में आपको आपके पुराने पासवर्ड लिखने होंगे ।
- New Password :- इस ऑप्शन में आपको आपके नए पासवर्ड लिखने होंगे ।
- Confirm Password :- इस ऑप्शन में आपको आपके नए पासवर्ड दोबारा से लिखने होंगे ।
पासवर्ड लिखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे की – आपके पासवर्ड कम से कम 8 करैक्टर और ज्यादा से ज्यादा 15 करैक्टर के होने चाहिए । इसके अलावा आपके पासवर्ड में एक स्माल और एक कैपिटल अल्फाबेट और नुमेरिक डिजिट होने चाहिए ।
आपको समझने के लिए निचे कुछ पासवर्ड के उद्धरण किये गए है। ( ध्यान रहे ये पासवर्ड के उद्धरण सिर्फ आपको समझाने के लिए दिए गए है आपको इन पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना है। )
- Google@1234
- Irctc@5678
- Com@98765
( ध्यान रहे ये पासवर्ड के उद्धरण सिर्फ आपको समझाने के लिए दिए गए है आपको इन पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना है। आपको अपने पासवर्ड खुद से बनाने है। )
तीनों ऑप्शन में पासवर्ड लिख देने के बाद आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
जैसे ही आप Submit ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके IRCTC अकाउंट के पासवर्ड चेंज हो जायेंगे । तो देखा कितना आसान है IRCTC अकाउंट के पासवर्ड चेंज करना । यदि आप IRCTC अकाउंट के पासवर्ड चेंज करने का वीडियो देखना चाहते हो तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हो ।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी वो आप हमें निचे कमेंट कर के ज़रूर बताएं और यदि आपके कोई सवाल है तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछे सकते हो ।
good information password change kaise karet
IndrapalSingh driving licence download