kali linux का पासवर्ड कैसे चेंज करें या कैसे पता करे इसके बारे में आप इस पोस्ट में जान पाओगे।

kali linux का पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
- यदि आप kali linux के लॉगिन पेज पर हो जहा आपसे यूजरनाम और पासवर्ड पूछे जाते है तो आपको कीबोर्ड से Alt + Delete दबा कर kali linux को रीस्टार्ट कर लेना है। या फिर राइट साइड ऊपर कार्नर में आपको पावर आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद Restart ऑप्शन पर क्लिक कर के भी रीस्टार्ट कर सकते है।
- जब kali linux रीस्टार्ट हो रहा होगा तो आपको एक GRUB मेनू दिखाई देगी और उसके निचे कुछ सेकंड जल रहे होंगे। तो ये मेनू दिखते ही आपको कीबोर्ड में arrow key दबा देनी है। ( ध्यान रहे आपको arrow key 6 सेकंड से पहले दबानी है )
- उसके बाद arrow key से Kali GNU/Linux ऑप्शन को सेलेक्ट करे और कीबोर्ड से E दबाये।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा अब आपको arrow key से इस पेज में सबसे निचे आ जाना है। अब निचे आपको दो लाइन मिलेगी जिसमे पहली लाइन के शुरुवात में echo लिखा होगा और दूसरी लाइन के शुरुवात में linux लिखा होगा।
- अब आपको दूसरी लाइन जिसके शुरुवात में linux लिखा हुआ है उसके लास्ट में आ जाना है अब लाइन के लास्ट में आपको ro लिखा हुआ मिलेगा जिसको चेंज कर के आपको rw लिख देना है। उसके बाद लाइन के लास्ट में आपको निचे दी गई कमांड लिख देनी है।
- कमांड लिख देने के बाद आपको कीबोर्ड से Ctrl + X दबा देना है जिससे kali linux रीस्टार्ट हो जायेगा।
- उसके बाद एक नई पेज ओपन होगा। अब आपको निचे लिखी हुई कमांड लिखनी है और Enter दबा देना है।
- उसे बाद New Password के सामने आपको अपने पासवर्ड लिख देने है और Enter दबा देना है।
- उसके बाद Retype new password के सामने अपने पासवर्ड दुबारा से लिख देना है और Enter दबा देना है।
- उसके बाद kali linux को रीस्टार्ट करने के लिए निचे दी हुई कमांड लिख कर Enter दबाएं ।
init=/bin/bash
passwd
reboot -f
इसके बाद आपके kali linux के पासवर्ड चेंज हो जायेगे।
अब यदि आप kali linux का username भूल गए है या यदि आपके kali linux के एक से ज्यादा username है और आप सभी के पासवर्ड भूल गए है या किसी एक यूजरनाम के पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो उसके आपको ऊपर दी गई सभी स्टेप फॉलो करनी है और लास्ट में जहा हम पासवर्ड चेंज करने के लिए passwd कमांड लिखते है वहा पर आपको निचे दी गई कमांड लिखनी है और Enter दबा देना है।
grep -i "\b$\b" /etc/shadow
इसके बाद आपके kali linux में जीतनी भी username होंगे वो दिखा दिए जायेगे। तो अब यहाँ से आप अपना username भी पता कर सकते है और जिस username का आपको पासवर्ड चेंज करना है उसके लिए आपको कमांड लिखनी है passwd और जिस यूजरनाम का पासवर्ड चेंज करना चाहते हो उसका नाम जिसे निचे कमांड में बढ़ाया गया है और उसके बाद Enter दबा देना है।
passwd username
अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के वीडियो देख सकते है।