Windows 11 की product key का पता कैसे लगाएं ? how to find windows 11 product key

Windows 11 की product key का पता कैसे लगाएं ? how to find windows 11 product key

Windows 11 की activation key या फिर product key को पता करने के 2 तरीके हैं जिनसे आप अपने Windows 11 की activation key या फिर product key का पता कर सकते हैं।

how to find windows 11 product key

Windows 11 की activation key का पता कैसे लगाएं ?

  1. सबसे पहले अपने कीबोर्ड से Win+S key दबाये उसके बाद आपके सामने विंडोज सर्च ओपन हो जाएगा।
  2. विंडोज सर्च में cmd लिखकर सर्च करें और उसके बाद run as administrator ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. run as administrator ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Command Prompt ओपन हो जाएगा अब Command Prompt में आपको नीचे दी गई कमांड को कॉपी करना है और Command Prompt में पेस्ट कर देना है और उसके बाद Enter दबा देना है। ( wmic path SoftwareLicensingService get OA3xOriginalProductKey )
  4. अब आपके Windows 11 की activation key आपके सामने दिखा दी जाएगी अब आप अपने Windows 11 की activation key को कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख सकते हैं।

यदि आप इसको और भी अच्छे से समझ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए।

यह भी पढ़ें – लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे ?

Windows 11 की product key का पता कैसे लगाएं ?

  1. सबसे पहले अपने कीबोर्ड से Win+S key दबाये उसके बाद आपके सामने विंडोज सर्च ओपन हो जाएगा।
  2. अब आपको विंडोज सर्च में regedit लिखकर सर्च करना है और उसके बाद Registry Editor ऑप्शन पर क्लिक करके Registry Editor को ओपन कर लेना है।
  3. अब Registry Editor के अंदर आपको लेफ्ट साइड में एक विंडो पैनल मिलेगा जिसके अंदर आपको नीचे दिए गए पाथ को फॉलो करना है यानी कि आपको पहले कौन सा फोल्डर ओपन करना है उसके बाद कौन सा फोल्डर ओपन करना है उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है और सभी फोल्डर के नाम दिए गए हैं। ( HKEY_LOCAL_MACHINE>SOFTWARE>Microsoft>Windows NT>CurrentVersion>SoftwareProtectionPlatform )
  4. उसके बाद राइट साइड में आपको BackupProductKeyDefault के सामने आपके Windows 11 की product key आपको मिल जाएगी। ( ध्यान रहे यहां पर दिखाई गई product key, Command Prompt में दिखाई गई product key से अलग हो सकती है।  )

यह भी पढ़ें – लैपटॉप के ग्राफ़िक्स कार्ड को कैसे अपडेट करे ?

यदि आप इसको और भी अच्छे से समझ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए। और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो वह भी आप नीचे कमेंट के कर के पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें ?

6 Comments

Leave a Comment