Driving Licence के लिए जरूरी Documents | Documents Required For Driving Licence

Driving Licence के लिए जरूरी Document – यदि आप ऑनलाइन अपना Driving Licence अप्लाई कर रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए Document की जरूरत होगी।

  • Age Proof
  • Address Proof (Present)
  • Forum 1 self declaration
  • Passport size Photo and Signature
  • Other Documents
यह भी पढ़े :- ई श्रमिक कार्ड क्या है इसके क्या फायदे है और इसे कैसे बनाएं ? 

Age Proof – Age Proof Document के अंदर आप नीचे दिए गए Document में से किसी भी एक Document का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • School/Educational/Transfer Certificate
  • Passport
  • Birth Certificate issued by Municipality
  • LIC Policy Statement
  • Payslip by Central/State Govt

Address Proof – Address Proof Document के अंदर आप नीचे दिए गए Document में से किसी भी एक Document का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Passport
  • Affidavit by Magistrate/Notary/Oath Commissioner
  • Voter ID
  • LIC Policy Statement
  • Payslip by Central/State Govt
  • Aadhaar Card
  • Ration Card
  • Electoral(Certified Copy)

Forum 1 Self Declaration – Forum 1 Self Declaration फॉर्म को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा उसके बाद इसके अंदर पूछी गई सभी जानकारी को आपको भरना होगा और उसके बाद आपको इस फॉर्म को स्कैन करके अपलोड करना होगा। यदि आप Forum 1 Self Declaration के बारे में और ज्यादा जाना चाहते हैं या फिर जानना चाहते हैं कि इस फॉर्म को कैसे भरा जाता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Passport size Photo and Signature – यदि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से Driving Licence के लिए अप्लाई कर रहे हो तो ऐसे में आपके पास आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैन किए हुए सिग्नेचर (हस्ताक्षर) होने चाहिए इसके अलावा आपके पास एक्स्ट्रा 6 पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।

Specifications of Scanned Photo and Signature – आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाले फोटो और सिग्नेचर (हस्ताक्षर) कैसे होने चाहिए। जैसे कि उनकी लंबाई और चौड़ाई कितनी होनी चाहिए और वह किस फॉर्मेट में होने चाहिए इसके अलावा उनकी साइज कितनी होनी चाहिए इन सभी की जानकारी नीचे दी गई है।

Specifications of Photograph –

  1. पासपोर्ट साइज फोटो रंगीन होनी चाहिए
  2. आपकी पासपोर्ट साइज फोटो 6 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए
  3.  पासपोर्ट साइज फोटो में आपका चेहरा बिल्कुल सीधा और सामने की तरह पर होना चाहिए
  4. पासपोर्ट साइज फोटो का बैकग्राउंड कलर सफेद होना चाहिए
  5. आपके चेहरे पर कोई गहरे कलर का चश्मा नहीं होना चाहिए यदि आपको कोई चश्मा लगा हुआ है तो ऐसे में पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाते समय चश्मे के अंदर से आपकी आंखें बिल्कुल साफ दिखाई देनी चाहिए
  6. पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाते समय आपका सर ढका हुआ नहीं होना चाहिए  यानी कि आपके सर के ऊपर कोई भी टोपी वगैरह नहीं होनी चाहिए लेकिन यदि कोई धार्मिक सिर का पहनावा (टोपी, पगड़ी, साफा आदि)  है तो उसको आप अपने सर पर लगा कर कर रख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे उनसे आपका चेहरा ढका हुआ नहीं होना चाहिए अरे कि आपका चेहरा बिल्कुल साफ दिखाई देना चाहिए
  7. Width 35mm/1.4 inches (minimum of 420 pixels) & Height 45mm/1.75 inches (minimum of 525 pixels) – 420 x 525 pixels (preferred).
  8. Size – Size of file should be between 10kb – 20kb
  9. File Type – The image file should be JPG format

Specifications of Signature –

  1. आपको अपने हस्ताक्षर सफेद कागज पर और काले पेन से करने होते हैं
  2. हस्ताक्षर उन्हीं के द्वारा किए हुए होने चाहिए जिनके ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हो किसी और के द्वारा किए गए हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे 
  3. अनपढ़ आवेदकों के लिए – महिला आवेदक के मामले में दाहिने हाथ के अंगूठे का निशान और पुरुष आवेदक के मामले में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान।
  4. Width 256 pixels x Height 64 pixels i.e. Width 1.4″ /35cm X Height 0.44″/1.06cm (preferred).
  5. Size – Size of file should be between 10kb – 20kb
  6. File Type – The image file should be JPG format

Other Documents – Other Documents में आपको एक मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) की जरूरत पड़ सकती है। मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) उन लोगों के लिए जरूरी है जिनकी उम्र 40 या फिर 40 से ज्यादा है। यदि आप जानना चाहते हैं कि मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) आप कैसे बनवा सकते हैं और उसके लिए आप फॉर्म कहां से डाउनलोड कर सकते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

यदि अभी भी आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा नीचे कुछ और लिंक दिए गए हैं जिनके अंदर Driving License से संबंधित कुछ और पोस्ट आपको मिल जाएंगे तो आप इन लिंक पर क्लिक करके Driving License बनवाने, Driving License डाउनलोड करने आदि के बारे में जान सकते हैं।

13 Comments

Leave a Comment