Driving Licence का Status कैसे चेक करे ?

Driving License को अप्लाई कर देने के बाद उसका Status आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं।  Driving License का Status चेक करके आप जान सकते हैं कि आपका Driving License बना है या फिर नहीं या फिर उसकी कौनसी-कौनसी स्टेप कंप्लीट हो गई है और कौन-कौन सी स्टेप कंप्लीट होनी बाकी है और जब आपके Driving License के Status के अंदर आपका Driving License बना हुआ दिखा दिया जाता है। उसके बाद आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि Driving License को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

यह भी पढ़े :- ई श्रमिक कार्ड क्या है इसके क्या फायदे है और इसे कैसे बनाएं ? 

Step 1) यदि आप मोबाइल से Driving Licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ब्राउजर को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको गूगल में Parivahan Sewa लिख कर सर्च कर लेना है और Parivahan Sewa की वेबसाइट को ओपन कर लेना है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे परिवहन सेवा की वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।

Step 2) परिवहन सेवा की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद Online Services ऑप्शन के अंदर Driving License Related Services ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3) Driving License Related Services ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज  खुल जाएगा। अब इस नए पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होता है तो जैसे ही आप Select State Name ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने सभी स्टेट के नाम की लिस्ट जाएगी तब इस लिस्ट के अंदर से आपको अपने स्टेट के नाम पर क्लिक कर देना है।

Step 4) स्टेट को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आप Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें 

Step 5) Application Status ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब आपको अपने Application Number और अपनी Date of Birth इस ऑप्शन के अंदर भरनी है और Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Step 6) Submit पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपके Driving License का Status आपको दिखा दिया जाएगा जिसके अंदर आपकी सभी डिटेल्स आपको दिखाई जाएंगी और आपने Driving License के लिए कब अप्लाई किया था वह भी आपको दिखाया जाएगा उसके नीचे “Details of the Flows at RTO” के नाम से आपको एक ऑप्शन मिलेगा उसके अंदर Driving License अप्लाई करने के बाद जो भी प्रोसेस होती है वह सब आपको दिखा दी जाएगी और वह प्रोसेस कब कंपलीट हुई थी या फिर कंपलीट हुई है या फिर नहीं वह सब इस ऑप्शन के अंदर आपको दिखा दिया जाएगा इसके बाद इस पेज के अंदर आप जब थोड़ा नीचे देखोगे तो वहां पर आपको बताया जाएगा कि आपका Driving License Approve  हुआ है या फिर नहीं यदि आपका Driving License Approve हो गया है तो आपको आपके Driving License के जो नंबर है वह भी यहीं पर दिखा दिए जाएंगे इससे अगले ऑप्शन में आपको आपके टेस्ट के रिजल्ट दिखा दिए जाएंगे 

इस तरह से आपके Driving License के Status के अंदर आपको यह सभी Details दिखा दी जाती हैं जैसे कि आपने Driving License के लिए कब अप्लाई किया था,  Driving License अप्लाई करने के बाद कौनसी-कौनसी प्रोसेस कंप्लीट हो गई है और कौन सी प्रोसेस कंप्लीट होनी बाकी है, आपके Driving License के टेस्ट का रिजल्ट क्या है,  आपका Driving License Approve हुआ है या फिर नहीं Driving License Approve  होने के बाद आपको आपके Driving License नंबर दे दिए जाते हैं और जब आपको Driving License नंबर मिल जाते हैं इसका मतलब है कि आपका Driving License बन चुका है उसके बाद आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं कि Driving License को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं। 

11 Comments

  1. इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
    हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
    सादर

    Reply

Leave a Comment