AdSense में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें ?

AdSense में बैंक अकाउंट ऐड करना बहुत ही आसान है लेकिन सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि AdSense में बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपको किन-किन बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत होगी। तो AdSense में बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपके पास नीचे दी गई सभी बैंक डीटेल्स होना जरूरी है।

  • आपका पूरा नाम
  • बैंक का नाम
  • बैंक के IFSC Code
  • बैंक के SWIFT Code
  • बैंक के अकाउंट नंबर

अब देखिए आपको यह तो पता चल गया है कि AdSense के अंदर बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपके पास बैंक की कौनसी-कौनसी डिटेल्स होनी चाहिए। अब चलिए देखते हैं कि AdSense के अंदर बैंक अकाउंट को ऐड कैसे करते हैं यानि की बैंक अकाउंट की डिटेल्स को AdSense के अंदर कैसे Submit करते हैं।

AdSense के अंदर बैंक अकाउंट कैसे ऐड करते हैं ?

  1. सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है AdSense Login और इसे सर्च कर लेना है।
  2. उसके बाद नीचे कुछ रिजल्ट्स आपको दिखाई देंगे। उन रिजल्ट के अंदर से आपको एक रिजल्ट पर Google AdSense लिखा हुआ मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  3. उसके बाद आपको जीमेल के अंदर Login करने के लिए बोला जाएगा। तो जिस जीमेल आईडी पर आपका AdSense अकाउंट है आपको उसी जीमेल आईडी में लॉगिन कर लेना है।
  4. जैसे ही आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करोगे तो आपका AdSense अकाउंट आपके सामने ओपन हो जाएगा। अब आपको मेन्यु (Menu) के आइकन (Icon) पर क्लिक करना है। मेन्यु का आइकन आपको आपके AdSense अकाउंट में दाएं तरफ दिखाई देगा। नीचे दी गई इमेज में मेन्यु के आइकन के बारे में बताया गया है। आप चाहे तो नीचे दी गई इमेज में भी देखकर मेन्यु के आइकन के बारे में पता कर सकते हैं।
  5. मेन्यु के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे। अब इन ऑप्शन के अंदर आपको Payments के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा। आपको उसके पर क्लिक कर देना है।
  6. Payments ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब इस पेज के अंदर आपको How you get paid के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन के अंदर आपको ADD PAYMENT METHOD के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  7. ADD PAYMENT METHOD ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब इस पेज के अंदर आपको अपने बैंक की सभी डिटेल्स जो पूछी गई है वह डालनी होंगी।
add bank details in adsense

1.) बैंक अकाउंट डीटेल्स डालते समय आप को सबसे पहला ऑप्शन Beneficiary id (optional) के नाम से मिलेगा। यह ऑप्शन ऑप्शनल है यानी कि यदि आप चाहे तो इस ऑप्शन में अपनी Beneficiary id डाल सकते हैं। यदि आप इसे खाली छोड़ना चाहते हैं तो खाली भी छोड़ सकते हैं। यदि आपके पास आपकी Beneficiary id नहीं है तो आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ दीजिए इस ऑप्शन में कुछ भी मत लिखिए।

2.)उसके बाद अगला ऑप्शन है Name on bank account के नाम से मिलेगा। इस ऑप्शन के अंदर आपको अपना पूरा नाम लिखना होता है और ध्यान रहे। आपको अपना वही नाम लिखना है जो कि आपके बैंक अकाउंट में है यानी कि Name on bank account ऑप्शन में आपको बिलकुल वही नाम डालना है जो कि आपके बैंक अकाउंट में है।

3.) अगला ऑप्शन है Bank name इस ऑप्शन के अंदर आपको अपने बैंक का नाम डालना होता है यानी कि जिस बैंक अकाउंट की डिटेल आप यहां पर डाल रहे हो वह बैंक अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक का नाम आपको Bank name ऑप्शन में डाल देना है ( जैसे कि मान लीजिए आपका बैंक अकाउंट SBI बैंक में है तो आपको Bank name ऑप्शन में State Bank of India लिख देना है )

4.) उससे अगला ऑप्शन है IFSC Code – इस ऑप्शन में आपको अपने बैंक के IFSC Code लिखने होते हैं। आपके बैंक के IFSC Code आपको आपके बैंक की पासबुक के ऊपर मिल जाते हैं या फिर आप अपने बैंक में फोन करके भी आप अपने बैंक के IFSC Code पूछ सकते हैं।

5.) उससे अगला ऑप्शन है SWIFT BIC – इस ऑप्शन के अंदर आपको अपने बैंक के SWIFT Code लिखने होते हैं अपने बैंक के SWIFT Code पता करने के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा तो आप अपने बैंक में फोन कीजिए या फिर अपने बैंक कि किसी ब्रांच में जाइये और उन से पूछिए कि आपके बैंक के SWIFT Code क्या है और उनको बोलिए कि आप किसी दूसरे देश से अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगवा रहे हो और उसके लिए आपको अपने बैंक के SWIFT Code की जरूरत है ऐसा पूछने पर वह आपको आपके बैंक के SWIFT Code बता देंगे। यदि आपकी होम ब्रांच के SWIFT Code नहीं है तो आप अपने बैंक कि किसी दूसरी ब्रांच के SWIFT Code भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

6.) उससे अगला ऑप्शन है Account number इस ऑप्शन में आपको अपने बैंक के अकाउंट नंबर लिखने होते हैं।

7.) उससे अगला ऑप्शन है Re-type Account number इस ऑप्शन में आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर दोबारा से लिखने होते हैं।

8.) उसके बाद आपको नीचे दो और ऑप्शन मिलेंगे तो अगले दोनों ऑप्शन को आप खाली छोड़ दीजिए। इन ऑप्शन के अंदर आप कुछ भी मत लिखिए।

9.) तो इस तरह से अपने बैंक की सभी डीटेल्स लिख देने के बाद आपको Save ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Save ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके AdSense अकाउंट में आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा। अब आप अपने AdSense के पेमेंट को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। AdSense से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके AdSense अकाउंट में कम से कम $100 होने जरूरी है। यदि आपके AdSense अकाउंट में $100 से कम है तो आप ऐसे में अपने पेमेंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा महीने में सिर्फ एक बार ही आप ऐडसेंस अकाउंट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे ही आपके AdSense अकाउंट में $100 या $100 से ज्यादा हो जाते हैं तो ऑटोमेटिक ही आपका पेमेंट आपके AdSense अकाउंट से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इस पोस्ट में हमने AdSense में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करते हैं इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। यदि अभी भी आपके कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके आप अपने सवाल हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी वह भी आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

7 Comments

Leave a Comment