यदि आप बिना बैंक जाए ऑनलाइन SBI बैंक की चेकबुक मंगवाना चाहते हैं तो आपके पास SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग होनी जरूरी है। यदि आपके पास SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो वह भी आप बिना बैंक जाए ऑनलाइन ही शुरू कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि बिना बैंक जाए SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू कर सकते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
यदि आपके पास SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग है तो उसके बाद आपको चेकबुक के लिए कैसे अप्लाई करना है उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
SBI बैंक की चेक बुक मंगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
1.) सबसे पहले यदि आपके पास SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग है तो आपको SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
2.) SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको Request & Enquiries ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3.) उसके बाद आपको Cheque Book Request ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4.) Cheque Book Request ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। अब इस पेज के अंदर आपके बैंक अकाउंट नंबर दिखाए जाएंगे तो जिस बैंक अकाउंट के लिए आप चेक बुक मंगवाना चाहते हैं उस बैंक अकाउंट नंबर पर आपको क्लिक करना है।
5.) बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद आप से पूछा जाएगा कि आप कितनी चेक बुक मंगवाना चाहते हैं और आपकी चेक बुक कितने पेज की होनी चाहिए। तो आप कम से कम 10 पेज की चेक बुक मंगवा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 50 पेज की चेक बुक मंगवा सकते हैं और उनके बीच में आप 20 और 25 पेज की चेक बुक भी मंगवा सकते हैं।
6.) चेक बुक और चेक बुक के पेज सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
7.) Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपको Delivery Address सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा। Delivery Address के अंदर आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे।
i.) Registered Address
ii.) Last Available Dispatched Address
iii.) New Address
i.) Registered Address – यदि आप Registered Address को सेलेक्ट करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में आपका जो एड्रेस है उसी एड्रेस पर आपकी चेकबुक भेजी जाएगी।
ii.) Last Available Dispatched Address – यदि आप Last Available Dispatched Address को सेलेक्ट करते हैं तो इससे पहले आपने जिस एड्रेस पर अपनी चेक बुक या फिर ATM CARD मंगवाया है उसी एड्रेस पर आपकी चेकबुक भेजी जाएगी।
iii.) New Address – यदि आप New Address ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आप अपना कोई भी नया एड्रेस जिसके ऊपर आप अपनी चेक बुक मंगवाना चाहते हैं। वह एड्रेस डाल सकते हैं और उसके ऊपर आप अपनी चेक बुक मंगवा सकते हैं।
तो इन तीनों ऑप्शन के अंदर से आपको जो ऑप्शन पसंद हो उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
8.) ऐड्रेस सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
9.) Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड भेजा जाएगा। जैसे ही आपको अपना OTP कोड मिल जाता है तो आपको वह OTP कोड One Time SMS Password ऑप्शन में डाल देना है।
10.) उसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप OTP डालके Submit ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपकी चेकबुक सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगी। अब अगले 3 दिन में आपकी चेकबुक को आप के बताए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। तो इस तरह से आप ऑनलाइन ही SBI बैंक की चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि अभी भी आप के कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Very good
Nice
कितने दिन मे आ जायेगी चेक बुक।
Check book
Sir account m pahli bar check book issue krani hai kese hogi
Please i need checkbook
Mujhe cheque book chahie state Bank 60 61 mundia dhureki jila badayun tahsil bisauli
Chque book
Thank you so much for sharing useful information
23/06/2021ko apply ki thi Abhi Tak nahin I
Dear sir my music bar online kar sakta
This is really very useful information on the internet, I’ll share it on my own WhatsApp Group
चेक बूक
चेक बुक