लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे ? | How to check graphics card in laptop in Windows 11
आपके लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में कौन सा ग्राफिक कार्ड इसको पता करने के 3 तरीके मैं आपको बताने वाला हूं और साथ में ही आप यह भी पता कर सकोगे कि आपका ग्राफिक कार्ड कितने GB का है मतलब कि आपके ग्राफिक कार्ड की मेमोरी कितनी है।
In This Post :-
लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले आपको डेक्सटॉप पर राइट क्लिक करें उसके बाद Display Settings पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आपको Advanced Display ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद Display adapter properties ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- Display adapter properties ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के ग्राफिक कार्ड की पूरी जानकारी आपको दिखा दी जाएगी। लेकिन यहां आपको सिर्फ integrated graphics card की जानकारी मिलेगी मतलब की जो नॉर्मल ग्राफिक कार्ड होता है जो कि हर एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में आता है सिर्फ उसी ग्राफिक कार्ड की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी। यदि आपके लैपटॉप में अलग से कोई ग्राफिक कार्ड है तो उसकी जानकारी यहां पर नहीं मिलेगी। जैसे कि यदि आपके पास कोई गेमिंग लैपटॉप है तो उसमें गेमिंग के लिए जो ग्राफिक कार्ड होता है उस ग्राफिक कार्ड के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए दोनों तरीकों को आप पढ़ लीजिए।
यह भी पढ़ें – टाइपिंग टेस्ट की तैयारी कैसे करे ?
कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले Start आइकन पर राइट क्लिक करें उसके बाद Device Manager ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद Display adapters ऑप्शन पर डबल क्लिक करें।
- Display adapters ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में जितने भी ग्राफिक कार्ड होंगे उन सभी की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।
- Display adapters के अंदर अब पता कर सकते हैं कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कितने ग्राफिक कार्ड है और कौन-कौन से ग्राफिक कार्ड है और किस कंपनी का ग्राफिक कार्ड है लेकिन यहां पर आप ग्राफिक कार्ड की मेमोरी चेक नहीं कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका ग्राफिक कार्ड कितने जीबी का है मतलब कि आपके ग्राफिक कार्ड की मेमोरी कितनी है तो उसके लिए नीचे दिए गए तीसरे तरीके को पढ़ लीजिए।
यह भी पढ़ें – लैपटॉप के ग्राफ़िक्स कार्ड को कैसे अपडेट करे ?
ग्राफिक कार्ड कितने GB का है कैसे पता करे ? ( Graphic Card Memory )
- सबसे पहले Start आइकन पर राइट क्लिक की करें उसके बाद Run ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- Run ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Run विंडो ओपन हो जाएगी इसके अलावा आप Windows + R key दबाकर भी इसे ओपन कर सकते हैं।
- उसके बाद Open ऑप्शन के अंदर dxdiag लिखकर OK पर क्लिक करें।
- dxdiag लिखकर OK पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपके सभी ग्राफिक्स कार्ड की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
- उसके बाद Display ऑप्शन पर क्लिक करें इस विंडो में आपको integrated graphics card की जानकारी मिलेगी उसके बाद Render ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने दूसरे ग्राफिक कार्ड की जानकारी भी चेक कर सकते हैं।
- अब ग्राफिक कार्ड की मेमोरी चेक करने के लिए आपको Display Memory (VRAM) के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा Display Memory (VRAM) ऑप्शन के सामने जो मेमोरी लिखी होगी वही आपके ग्राफिक कार्ड की मेमोरी होगी।
यह भी पढ़ें – मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें
तो इस तरीके से आप जान सकते हैं कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कौन सा ग्राफिक कार्ड है और आपका ग्राफिक कार्ड कितने जीबी का है मतलब आपके ग्राफिक कार्ड की मेमोरी कितनी है यदि आप इसको और भी अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए।
Good