मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें ? Mobile Screen Mirroring

इस पोस्ट में आप जानोगे की मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे देखते हैं (Mobile Screen Mirroring) या मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ कैसे कनेक्ट करते हैं। और मैं आपको जो तरीका बताने जा रहा हूं इसके लिए आपको आपके मोबाइल में कोई भी ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है और कंप्यूटर में मोबाइल स्क्रीन पर कोई वाटर मार्क भी नहीं आएगा।

Mobile Screen Mirroring

मोबाइल स्क्रीन को  लैपटॉप / कंप्यूटर में कैसे देखें ?

1) सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में screen copy एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। ( screen copy एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें )

2) screen copy एप्लीकेशन एक ZIP फाइल में डाउनलोड होगी सबसे पहले आपको उसे UNZIP करना होगा उसके लिए आपको ZIP फाइल पर राइट क्लिक करना है और उसके बाद Extract All ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ऐसा करने पर वह ZIP फाइल एक फोल्डर में बदल जाएगी।

3) अब आपको अपने मोबाइल फोन में सेटिंग को ओपन करना है और उसके बाद आपको About Phone ऑप्शन में जाना है और उसके बाद आपको Build number ऑप्शन पर 6 से 7 बार क्लिक करना है ऐसा करने पर Developer मोड ऑन हो जाता है।

4) Developer options ओपन हो जाने के बाद अब आपको Developer options को ओपन करना है और उसके अंदर USB debugging को ऑन करना है।

यह भी पढ़ें – लैपटॉप के ग्राफ़िक्स कार्ड को कैसे अपडेट करे ?

5) USB debugging को ऑन कर देने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन को USB से अपने लैपटॉप के साथ कनेक्ट करना है। मोबाइल को लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर देने के बाद आपको Transfer files ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

यह भी पढ़ें – Windows 11 की product key का पता कैसे लगाएं ?

6) अब आपके मोबाइल फोन में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपसे USB debugging को Allow करने के लिए पूछा जाएगा तो आपको USB debugging को Allow कर देना है उसके लिए आपको Allow ऑप्शन पर क्लिक करना है।

7) USB debugging को Allow कर देने के बाद अब आपको अपने कंप्यूटर में screen copy एप्लीकेशन के फोल्डर को ओपन करना है और उसके अंदर आपको scrcpy नाम से एक एप्लीकेशन मिलेगी उसके ऊपर आपको डबल क्लिक कर देना है। जैसे ही आप scrcpy ऑप्शन पर डबल क्लिक करोगे आपके मोबाइल की स्क्रीन आपकी कंप्यूटर में दिखाई देने लगेगी।

Application NameScreen Copy (scrcpy)
Download LinkClick Here

यह भी पढ़ें – लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे ?

यदि आप इस पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं वीडियो के अंदर हर एक स्टेप अच्छे से समझा ही गई है। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपके कोई सवाल है तो वह भी आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment