यदि आप अपने सबसे नज़दीकी KYC सेंटर (KYC Point) की तलाश कर रहे हो तो निचे दी गई जानकारी की सहायता से आप अपने सबसे नज़दीकी KYC सेंटर का पता लगा सकते हो।
1.) नज़दीकी KYC सेंटर का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm Payments Bank की वेबसाइट पर जाना होगा। ( Paytm Payments Bank की वेबसाइट पर जाने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते हो “Paytm Payments Bank” या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी Paytm Payments Bank की वेबसाइट पर जा सकते हो। )
2.) Paytm Payments Bank की वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट के अंदर आपको सबसे ऊपर “Get your KYC done by visiting any of the points here” लिखा हुआ मिलेगा। उसके ऊपर आप क्लिक करे।
( यदि आपको वेबसाइट में “Get your KYC done by visiting any of the points here” का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप वेबसाइट में सबसे निचे जाये और वेबसाइट में सबसे निचे आपको “KYC Points” के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। )
3.) उसके बाद आपके सामने “KYC Points” का पेज खुल जायेगा। इस पेज में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आपको पहले ऑप्शन में अपने राज्य (State) का चुनाव करना होगा और दूसरे ऑप्शन में आपको अपने जिले (District) का चुनाव करना होगा।
4.) जैसे ही आप अपने राज्य और जिले का चुनाव कर लोगे तो आपके जिले में जितने भी KYC सेंटर या KYC पॉइंट है उन सभी की लिस्ट आपको दिखा दी जाएगी। जिसके अंदर KYC सेंटर का नाम, एड्रेस और फ़ोन नंबर दिखाए जायेगे।
तो इस तरह से आप अपने सबसे नज़दीकी KYC सेंटर का पता लगा सकते हो। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी निचे कमेंट कर के जरूर बताये और यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हो तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।
KYC Centre par jane ke baad KYC Kitne Dino Mein Pura Hoga
24 se 48 Hours me complete ho jata hai
Keep this going please, great job!