Learning Driving Licence के लिए Form 1 Self Declaration कैसे भरे ?

जब आप Learning Licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो उस समय आपसे Form 1 Self Declaration  को अपलोड करने के लिए बोला जाता है। Form 1 Self Declaration को कहां से डाउनलोड किया जाता है और उसके बाद इसको कैसे भरा जाता है। इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

How To Download Form 1 Self Declaration ?

Form 1 Self Declaration के फॉर्म को आप परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

Form 1 Self Declaration के फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकलवाना होता है तो आप किसी फोटोकॉपी की शॉप पर जाकर आसानी से इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आपको इस फॉर्म को भरना होता है।

Learning Driving Licence के लिए Form 1 Self Declaration कैसे भरें ?

Form 1 Self Declaration के अंदर आपको कुछ ऑप्शन ही भरने होते हैं। वह ऑप्शन कौन-कौन से हैं और उनको कैसे भरना है उसकी पूरी जानकारी नीचे  बताई गई है।

    1. Name of the Applicant – इस ऑप्शन के अंदर आपको अपना नाम भरना होता है और आपको अपना सेम वही नाम यहां पर भरना होता है जो कि आपके डॉक्यूमेंट में है।
    2. Son/Wife/Daughter of –  इस ऑप्शन में आपको अपने पिता का नाम भरना होता है। यदि आप एक महिला है और आपकी शादी हो चुकी है तो ऐसे में आप अपने पति का नाम भी इस ऑप्शन में भर सकती हैं।
    3. Permanent Address –  इस ऑप्शन में आपको अपना स्थायी पता (Permanent Address) भरना होता है।
    4. Temporary Address Official Address (if any) – यदि आपका कोई अस्थायी पता (Temporary Address) है तो वह आप इस ऑप्शन में भर सकते हैं यदि आपका कोई अस्थायी पता नहीं है तो ऐसे में आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ सकते हैं।
    5. Date of Birth –  इस ऑप्शन में आपको आपकी जन्म की तारीख (Date of Birth) लिखनी होती है।
    6. Age on Date of Application – जिस दिन आप इस फॉर्म को भर रहे हो उस दिन तक आपकी उम्र कितनी हो गई है। वह आपको इस ऑप्शन में लिखनी होती है।
    7. Identification Marks –   इस ऑप्शन के अंदर आपको अपने दो पहचान चिन्ह बताना होते हैं।

इसके बाद फोरम में नीचे की तरफ कुछ सवाल दिए हुए होते हैं और उन सवालों के सामने Yes/No का ऑप्शन दिया हुआ होता है। तो आपको इन सवालों को अच्छे से पढ़ना है और अपने अनुसार इन सवालों का जवाब आपको Yes और No में देना है। यदि किसी सवाल का जवाब हां में है है तो आपको Yes के ऊपर पेन से निशान लगा देना है और यदि किसी सवाल का जवाब नहीं में है तो आपको उस सवाल के आगे No के ऊपर पेन से निशान लगा देना है।

सभी सवालों का जवाब दे देने के बाद फोरम में नीचे की तरफ आपको लिखा हुआ मिलेगा – (Signature or thumb impression of the Applicant) जहां पर आपको यह लाइन लिखी हुई मिलेगी उसके ऊपर आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) कर देने हैं।

इतना सब कर देने के बाद आपका Form पूरा हो जाएगा। अब आपको इस Form को स्कैन करवाना है और उसके बाद आप इसे Learning Licence अप्लाई करते समय अपलोड कर सकते हैं। यदि अभी भी आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा नीचे कुछ और लिंक दिए गए हैं जिनके अंदर Driving License से संबंधित कुछ और पोस्ट आपको मिल जाएंगे तो आप इन लिंक पर क्लिक करके Driving License बनवाने, Driving License डाउनलोड करने आदि के बारे में जान सकते हैं।

10 Comments

  1. Mera Learning license aa Gaya hai 1 manth complicated ho Gaya
    ,
    Next prossec ky hai sir ??
    Javed shaikh , Maharashtra
    Maharashtra ke ruls ke hisab se jawab dijiy
    Thanks

    Reply
  2. Bhai mobile se main photo kadkar ke upload document Kiya Hoon aur fees bhi Bhar chuka hun aur date appointment bhi le chuka hun document scan nahin kiya hun

    Reply

Leave a Comment