सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे Gmail और Gmail की वेबसाइट को खोले। या फिर आप अपने ब्राउज़र में Gmail का url लिखे जो की है – https://www.google.com/gmail/ और इसे सर्च करे। उसके बाद Gmail की वेबसाइट खुल जाएगी।
Gmail Account कैसे बनाये ?
Step 1 – Gmail की वेबसाइट खुल जाने के बाद Create An Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2 – Create An Account ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
1.) पहले ऑप्शन में आपको अपना नाम लिखना होगा।
2.) दूसरे ऑप्शन में आपको अपना username लिखना होगा। (ध्यान रहे ये जो username है यही आपका Gmail ID एड्रेस होगा। )
3.) तीसरे ऑप्शन में आपको अपनी Gmail ID के लिए एक पासवर्ड लिखना होगा। (ध्यान रहे आपको एक मजबूत पासवर्ड लिखना है। यदि आप कमजोर पासवर्ड लिखोगे तो आपके पासवर्ड को मंजूर नहीं किया जायेगा। यदि आपको मजबूत पासवर्ड लिखना नहीं आता है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो। ) पासवर्ड लिख देने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करे।
मजबूत पासवर्ड बनना सीखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Step 3 – Next ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
1.) अब पहले ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल नंबर लिखने होंगे।
2.) उसके बाद यदि आपके पास पहले से कोई ईमेल आईडी है तो आप उसको दूसरे ऑप्शन में लिख सकते हो और यदि आपके पास कोई और ईमेल आईडी नहीं है तो आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ दीजिये।
3.) उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने जन्म की तारीख, महीना और साल बताना होता है।
4.) उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपना लिंग (Gender) बताना होता है।
ये सब कर देने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 – Next ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजने के लिए बोला जायेगा तो आप Send ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जायेगा। जैसे ही आपको वो कोड मिल जाये तो आप उसको अगले पेज में Enter verification code ऑप्शन में डाल दीजिये और Verify ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5 – Verify ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Gmail की Privacy and Terms का पेज खुलेगा। उसके बाद जब आप इस पेज में सबसे निचे चलोगे तो आपको सबसे निचे I agree का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
जैसे ही आप I agree ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपका Gmail Account बन कर तैयार हो जायेगा। अब आप जहाँ चाहे वह इसका इस्तमाल कर सकते हो।
hello sir can u help me plz i want this theme free plz can u send me