इस पोस्ट में आप जानेंगे कि LIC पॉलिसी के लिए ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनाते हैं या फिर LIC की e-services के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि LIC की e-services में रजिस्टर करने के क्या-क्या फायदे हैं।
In This Post :-
LIC e-services के क्या फायदे ?
- LIC e-services के अंदर आप अपनी सभी LIC पॉलिसी को एक जगह पर देख सकते हैं और साथ ही यह भी पता कर सकते हैं कि किस पॉलिसी का क्या प्रीमियम है और आपको आपके पॉलिसी का प्रीमियम अगली बार किस तारीख को भरना होगा ।
- LIC e-services के अंदर आप अपनी सभी पॉलिसी का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं ।
- LIC e-services के अंदर आप नई पॉलिसी भी जोड़ सकते हैं।
- यदि आपने आपकी पॉलिसी के ऊपर कोई लोन ले रखा है तो उसका स्टेटस भी आप LIC e-services के अंदर चेक कर सकते हैं।
- LIC e-services की सहायता से आप अपनी प्रोफाइल को भी चेक कर सकते हैं जिसमें आप अपनी सभी जानकारी को चेक कर सकते हैं यदि कोई भी जानकारी गलत भरी गई है तो आप उसको ऑनलाइन ही सही भी कर सकते हैं।
- LIC e-services की सहायता से आप अपने LIC पॉलिसी के अंदर एड्रेस बदलवाने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
- LIC e-services की सहायता से आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम ऑनलाइन ही भर सकते हैं।
ऊपर जितने भी LIC e-services के फायदे बताए हैं इनके अलावा और भी LIC e-services के बहुत से फायदे हैं जैसे कि आप ऑनलाइन ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, NEFT Registration के लिए अप्लाई कर सकते हैं, Online ULIP Fund Switech के लिए अप्लाई कर सकते हैं, पैन कार्ड डाटा रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आप अपनी सभी LIC रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं आदि। (यदि आप LIC e-services के फायदों के बारे में और अधिक जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए)
अब आपको LIC e-services के फायदे तो पता चल गए हैं। और यह भी पता चल गया है। कि आप अपनी LIC पॉलिसी के अंदर घर बैठे ही कितने काम कर सकते हैं। अब चलिए जानते हैं की LIC e-services के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।
LIC पॉलिसी का ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनाएं ?
- LIC पॉलिसी के लिए ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको LIC की वेबसाइट को ओपन करना है। ( https://licindia.in )
- उसके बाद आपको Login to Customer Portal ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको New User ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- New User ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा LIC पॉलिसी के लिए अकाउंट बनाने के लिए इस फॉर्म में आपको आपके Policy Number, Instalment Premium Without tax, Date of Birth, Mobile Number, Email ID, Gender आदि भरने होंगे। ( फॉर्म भरते समय आपको ध्यान रखना है जिन ऑप्शन के आगे रेड स्टार लगा हुआ है वह ऑप्शन भरने जरूरी है और जिन ऑप्शन के आगे रेड स्टार नहीं लगा हुआ है वह ऑप्शन भरने जरूरी नहीं है।) फॉर्म के अंदर आपको सभी जानकारी आपकी पॉलिसी के अनुसार ही भरनी है यानी कि आपकी पॉलिसी के अंदर जो जानकारी आपने दी थी वही जानकारी आपको फॉर्म में भरने है जैसे कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपको अपने वही मोबाइल नंबर और वही ईमेल आईडी इस फॉर्म में भरनी है जो कि आपने अपनी पॉलिसी शुरू करवाते समय दी थी। फॉर्म भर देने के बाद आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगली स्टेप में आपको आपके अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाने के लिए बोला जाएगा। तो आपको अपने अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड बना लेना है। ( यदि आप को मजबूत पासवर्ड नहीं बनाना आता है तो हमने इसके लिए एक पोस्ट लिख रखी है उसको आप पढ़ सकते हैं ) पासवर्ड बनाने के बाद आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ( जानिए मजबूत पासवर्ड कैसे बनाते है ? )
- Submit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका LIC e-services का अकाउंट बन जाएगा ।
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ लगाकर अपने अकाउंट में लॉगइन करना है। जब आप पहली बार अपने अकाउंट में लॉगिन करोगे तो आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा तो अब आपको Send Verification Link ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Send Verification Link ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा। अब आपको अपनी ईमेल आईडी को ओपन करना है और उस मेल को ओपन करना है उस मेल के अंदर आपको एक लिंक मिलेगा उस लिंक के ऊपर आपको क्लिक करना है। लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा वह ओटीपी कोड आपको उस पेज के अंदर OTP ऑप्शन में लिखना है और Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Submit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल आईडी और आपके मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएंगे।
- अब आपका LIC का e-services का अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है अब आप LIC की सभी e-services का फायदा उठा सकते हैं।
तो इस तरह से आप LIC की e-services के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर LIC पॉलिसी का ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यदि आप LIC e-services रजिस्ट्रेशन कोर LIC e-services के फायदे के बारे में और अच्छे से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो वह भी आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।